अरोड़ा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने राज्य के डीजीपी के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर पश्चिम बंगाल में चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर सभी से चर्चा हुई।
5 राज्यों में एक साथ चुनाव : सीईसी अरोड़ा ने कहा कि पांच राज्यों (एक केन्द्र शासित) के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा एक साथ ही होगी। पश्चिम बंगाल के साथ तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी चुनाव होना हैं।