Pahalgam में 5 से 6 आतंकियों ने चुन-चुनकर चलाईं गोलियां, लोगों ने कहा- लेना होगा पुलवामा जैसा बदला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (00:06 IST)
Pahalgam attack: हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान बैसरन में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मीडिया खबरों के मुताबिक 5 से 6 आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि पाक आतंकियों ने रेकी की थी।ALSO READ: Pahalgam attack : आतंक पर बड़े एक्शन की तैयारी, सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर आज ही भारत लौटेंगे PM मोदी
 
टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल : टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि आतंकवादी समूह जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचा हो।ALSO READ: Pahalgam attack : आतंकियों ने धर्म पूछा और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

आतंकियों की फायरिंग में 27 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह आधिकारिक संख्या नहीं है। मीडिया खबरों के मुताबिक मरने वालों में 1 इटली और 1 इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।ALSO READ: Pahalgam terror attack : सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश
 
देश मांग रहा है पुलवामा जैसा बदला : पहलगाम हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सेभरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने सरकार से कहा है कि आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पुलवामा जैसा बदला ले। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें  300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था। उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था। वहीं पहलगाम हमला पर्यटकों पर किया गया है।ALSO READ: Pahalgam attack: पुलवामा हमले से भी भयावह है पहलगाम का हमला, 27 लोगों की मौत
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख