दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, तुर्की का सैन्य परिवहन विमान 130 ई हरक्यूलिस कराची में उतरा था, इसमें सैन्य उपकरण थे। मामले पर सफाई देते हुए तुर्की के राष्ट्रपति संचार निदेशालय ने कहा कि हमारा विमान वहां केवल तेल भरने के लिए रूका था। इसका कोई सैन्य उद्देश्य नहीं था।
इधर चीन ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों का पड़ोसी होने के नाते वह चाहता है कि दोनों देश संयम बरतें। चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा, चीन तनाव को कम करने वाले किसी भी उपाय का स्वागत और पहलगाम मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का समर्थन करता है।