मार्च तक बंद हो सकते हैं देश के आधे एटीएम, फिर बढ़ेगी परेशानी

गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (09:05 IST)
मुंबई। अगले 4 महीने में देशभर के करीब 2.38 में से 1.13 लाख यानी लगभग आधे ATM बंद हो सकते हैं। इससे लोगों को कैश निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
 
एटीएम इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था कंफडेरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के मुताबिक, मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद हो सकते हैं। संस्था ने कहा कि अगर इन्हें चालू रखा गया तो सरकार की वित्तीय समावेश की योजना को धक्का लग सकता है और देश में नोटबंदी जैसे हालात फिर पैदा हो सकते हैं।
 
एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड को लेकर जो नए नियम आए हैं उनके चलते पुराने ATMs को चलाना मुश्किल हो जाएगा। मशीनों को अपग्रेड करने में 3500 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। अगर बैंक यह खर्चा नहीं उठाते हैं तो एटीएम सर्विस देने वाली कंपनी इन्हें बंद करने का फैसला कर सकती हैं। 
 
एटीएम बंद होने से हजारों नौकरियां छिन जाएगी और फाइनेंशियर इन्क्लूजन से जुड़ी सरकार की कोशिशों को भी
झटका लगेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी