इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों- गुड़गांव, सोनीपत और बहादुरगढ़ समेत हरियाणा में चल रहे उक्त वाहनों की पंजीकरण संख्या, प्राधिकरण का नाम और पंजीकरण चिह्न श्रृंखला के विवरण दिए गए हैं।
सीपीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 15 साल से ज्यादा पुराने करीब 2,87,613 पेट्रोल वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है जबकि 10 साल से ज्यादा पुराने 3,07,453 डीजल वाहनों का भी नाम शामिल किया गया है।