अधिकारी के मुताबिक, एक अन्य मुसाफिर दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में करीब हफ्ते भर रहा और तंजानिया से दोहा गया और फिर वहां से दिल्ली आया। यह यात्री भी संक्रमित पाया गया है। वायरस का नया स्वरूप ओमिक्रोन सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया है।
मंगलवार की रात से देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कड़े नियम लागू होने के बाद से 'जोखिम वाले' देशों से आए अब तक कुल 10 लोग जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी संक्रमितों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां ऐसे मरीजों के उपचार के वास्ते एक अलग वार्ड बनाया गया है।
केंद्र के अनुसार, जोखिम वाले देशों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इसराइल आदि हैं। (फाइल फोटो)