पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 34 साल का आरोपी समूगन मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है। उसने एक 6 साल की बच्ची का यौन शोषण किया व लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर भाग गया। आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। यौन शोषण के बाद बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की हालत स्थिर है। सूचना मिलने पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया व उसे फांसी देने की मांग की।