93 percent of 2000 notes returned in Banks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि चलन से हटाए गए 2000 रुपए मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। भारत की केन्द्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
रिजर्व बैंक के एक बयान के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2000 रुपए के 0.24 लाख करोड़ रुपए के नोट ही चलन में थे।
गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2000 रुपए के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपए हो गया था।