मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर को ओबीसी नेताओं की बैठक के समय और स्थान के बारे में विवरण साझा नहीं किया है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में गुरुवार को सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान हुआ तथा लोकसभा में यह विधेयक बुधवार को पारित हुआ।
उमा भारती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि अब ओबीसी आरक्षण के लिए एक और संशोधन की मांग उठाने का रास्ता तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इस पर भोपाल और उसके आसपास के ओबीसी नेताओं के साथ चर्चा की गई तथा 23 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने उनके भोपाल स्थित आवास पर हुई बैठक में शामिल लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं।
पिछले साल, भारती अपनी पार्टी भाजपा शासित मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों के पास शराब की दुकानें खोलने का विरोध करते हुए सड़कों पर आ गई थीं। बाद में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शराब के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए अपनी आबकारी नीति में बदलाव किया और राज्यभर में सभी आहातों (शराब की दुकानों से जुड़े छोटे बार) को भी एकसाथ बंद कर दिया।