अब आया 'आधार' का ऐप, जानिए क्या है फायदे...

नई दिल्ली। आधार कार्ड एक ऐसा आवश्यक दस्तावेज है जिसकी आवश्कता हर व्यक्ति को रोजमर्रा के काम में पड़ती है। इसका आकार बड़ा होने के कारण इसे हमेशा साथ रखना भी संभव नहीं है। आम आदमी की इसी परेशानी को भांपते हुए यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (UIDAI) ने आधार ऐप लांच कर दिया है। इस तरह अब ऐप की मदद से आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को मोबाइल में सेव और शेयर कर सकेंगे। 
कैसे डाउनलोड करें यह ऐप : अपने स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Aadhar Mobile टाइप करें और सर्च करें। इसके बाद आधार कार्ड के ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करें। ऐप इंस्टाल करने के बाद अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड की जानकारी भरें।
 
यह जानकारी भरने के बाद ऐप की तरफ से एक मैसेज आधार सर्वर पर भेजा जाएगा। वहां से डिटेल वैरिफाई होने के बाद आपकी फोटो सहित बाकी डिटेल्स ऐप पर दिखाई देने लगेगी। इसे आप आप आसानी से वॉट्सऐप, ईमेल या ब्लूटूथ के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
क्या होगा फायदा... अगले पन्ने पर...

इस तरह अब आपका केवायसी भी अपडेट रहेगा और बैंक अब आसानी से आधार कार्ड का ऑनलाइन वैरिफिकेशन कर सकेंगे, जिससे लोगों को बैंक में अकाउंट खुलवाना तो आसान होगा ही साथ ही म्युचुअल फंड, बीमा समेत सभी बगैर से निवेश किया जा सकेगा। 

अगर आपको किसी परीक्षा का फार्म भरना है तो उसे तुरंत भर दें। पहचान पत्र के लिए आप अपना मोबाइल चालू करें और आधार कार्ड की कॉपी निकालकर उसे  तुरंत जमा कर दें।

अगर आप वोट डालने जा रहे हैं और आपके पास कोई दस्तावेज नहीं तो भी अब चिंता की कोई बात नहीं। मोबाइल पर अपना आधार कार्ड दिखाएं और मतदान करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें