UIDAI ने बदले नियम, अब किराए पर रहने वाले भी आसानी से बदल सकेंगे Aadhaar Card में एड्रेस

शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (15:36 IST)
किराए के घर में रहने वालों को सबसे बड़ी परेशानी आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज कराने में आती है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने किराएदारों को बड़ी राहत देते हुए एड्रेस चेंज कराने की प्रक्रिया आसान कर दी है।
 
अब आप रेंट एग्रीमेंट की मदद से आधार में अपना पता बदल आसानी से बदल सकेंगे। इसके लिए जरूरी शर्त यह है कि रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर्ड होना चाहिए और इस पर आपका नाम भी लिखा होना चाहिए।  
 
रेंट एग्रीमेंट के माध्यम से आधार में अपना पता बदलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करना होगा। इसके बाद इसकी पीडीएफ बनाकर आपको आधार की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा।
 

#AadhaarUpdateChecklist
If you are using the Online Address Update service, make sure that the document you upload is:
1. In your name
2. One of the documents listed here https://t.co/BeqUA07J2b
3. Entire document is scanned and uploaded as a single pdf file pic.twitter.com/o7YPnfaFR2

— Aadhaar (@UIDAI) September 20, 2019
इसके लिए आपको सबसे वेबसाइट पर अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना होगा। फिर लॉग इन पर आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। आपके मोबाइल पर ओडीपी आएगा जिसे पासवर्ड वाले स्थान पर डालें और लॉग इन करें।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी