बड़ी खबर! स्कूलों में मिड डे मील के लिए अब आधार अनिवार्य

शनिवार, 4 मार्च 2017 (12:56 IST)
नई दिल्ली। स्कूल में अब बच्चों को मध्यान्ह भोजन तभी मिलेगा जब उनके पास आधार कार्ड होगा। मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने इस शर्त को अनिवार्य कर दिया है।
 
मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक अधिसूचना स्कूलों के छात्रों को भेजी जाएगी। इतना ही नहीं खाना बनाने वालों को भी अपने काम का लाभांश लेने के लिए आधार कार्ड की प्रतिलिपी जमा करानी होगी। 
 
मानव संसाधन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इससे लीकेज कम करने में मदद मिलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें