आधार पर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा

गुरुवार, 15 मार्च 2018 (08:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( यूआईडीएआई) ने कहा है कि 6,500 से अधिक डाकघरों ने आधार पंजीकरण और उसे अपडेट करने की सेवा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है।
 
प्राधिकरण ने कहा, 'अब आधार पंजीकरण केंद्र 6,500 से अधिक डाकघरों में स्थापित कर दिए गए हैं। जल्दी ही यह सुविधा 13,000 से अधिक डाकघरों में हो जाएगी।'
 
यूआईडीएआई के अधिकारियों के अनुसार बैंक शाखाओं तथा डाकघरों में जो केंद्र खोले गए हैं, वहां प्रतिदिनआधार के लिए लगभग 70,000 नए पंजीकरण तथा आधार अद्यतनके कार्य हो रहे हैं। डाक विभाग तथा यूआईडीएआई चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से आधार पंजीकरण तथा अपडेट सेवा उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ है।
 
वित्त मंत्रालय ने13,466 डाकघरों में आधार पंजीकरण तथा अद्यतन केंद्रों के लिये200 करोड़ रुपये का आबंटन किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी