LIVE: पीएम मोदी ने नौसेना को दी 3 युद्धपोत की सौगात, समंदर में बढ़ेगी देश की ताकत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (13:14 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: पीएम मोदी ने मुंबई में बुधवार को INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को देश को समर्पित किया। 3 युद्धपोत मिलने से मजबूत हुई भारतीय नौसेना। पल पल की जानकारी...


01:57 PM, 15th Jan
नक्सलियों का आत्मसमर्पण : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये नक्सली हिंसा की 40 से अधिक घटनाओं में शामिल थे और इन पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक दंपति भी शामिल है। नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

01:13 PM, 15th Jan
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत के अनुरोध वाली याचिका पर दिल्ली सरकार और संघ लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि पूजा खेडकर के खिलाफ 14 फरवरी तक कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।

12:58 PM, 15th Jan
दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में अवैध रूप से काम कर रहे खनिकों के महीनों तक फंसे रहने के बाद बचाव दल ने मंगलवार को कई खनिकों को जीवित बाहर निकाला लेकिन भूख-प्यास के कारण वे काफी कमजोर हालत में थे। इसके अलावा कई शव भी निकाले गए हैं। माना जा रहा है सैकड़ों लोग अब भी फंसे हैं जिनमें से कई की मौत हो चुकी है और अन्य इतने कमजोर हैं कि वे खुद बाहर आने में सक्षम नहीं हैं।

11:43 AM, 15th Jan
पीएम मोदी ने नौसेना को दी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर युद्धपोत की सौगात, इससे समंदर में देश की ताकत बढ़ेगी। 
 
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 15 जनवरी के दिन को Army Day के रूप में भी मनाया जाता है। देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक जांबाज को मैं नमन करता हूं। मां भारती की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को मैं बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। 
 
ये पहली बार हो रहा है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और एक सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है। गर्व की बात कि ये तीनों मेड इन इंडिया हैं। पीएम मोदी ने नौसेना को दी आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर युद्धपोत की सौगात, इससे समंदर में देश की ताकत बढ़ेगी। 

10:32 AM, 15th Jan
घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

10:24 AM, 15th Jan
अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुछ ही देर में नामांकन भरेंगे। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाएंगे।  

09:42 AM, 15th Jan
दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ दर्ज की 4 FIR, भाजपा नेताओं की छवि खराब करने का आरोप। राघव चड्ढा ने कहा कि सिर्फ आप नेताओं के खिलाफ हो रही है एफआईआर। पैसे बांटने वालों के खिलाफ भी दर्ज को प्रकरण।

08:19 AM, 15th Jan
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। वे यहां तीन युद्धपोत, आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर देश को समर्पित करेंगे।
-चुनाव के दौरान केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अलर्ट, पुलिस ने जनसभा में सुरक्षा बढ़ाई।
-बदला कांग्रेस के दफ्तर का पता। 24 अकबर रोड नहीं 9, कोटला रोड स्थित इंदिरा भवन होगा नया ठिकाना। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 10 बजे नए भवन का उद्घाटन करेंगी।

08:19 AM, 15th Jan
चुनाव के दौरान केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमले का खतरा, सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अलर्ट, पुलिस ने जनसभा में सुरक्षा बढ़ाई।

08:18 AM, 15th Jan
महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है। यून सुक-योल ने पिछले साल 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसको कुछ घंटों बाद वापस ले लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी