कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना के संदर्भ में दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यदि देवड़ा को हटाया नहीं जाता है तो यह माना जाएगा कि उनके बयान के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की सहमति है। उन्होंने देवड़ा के बयान से संबंधित एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।“इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं”
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 16, 2025
~ मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा
इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी - घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह pic.twitter.com/j15xMzGB6s
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए। मेरा मानना है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे।Addressing the brave Air Warriors at the Air Force Station in Bhuj (Gujarat). https://t.co/3TGhBlyxFH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025