LIVE: केजरीवाल का चुनावी वादा, किराएदारों को भी मुफ्‍त देंगे बिजली और पानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 18 जनवरी 2025 (12:39 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में किराएदार मुफ्त बिजली और पानी की योजना से वंचित, अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए योजना लाएगी। पल पल की जानकारी... 


12:31 PM, 18th Jan
अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में किराएदार मुफ्त बिजली और पानी की योजना से वंचित, अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उन्हें भी इसका लाभ देने के लिए योजना लाएगी।

11:50 AM, 18th Jan
करीना कपूर ने शनिवार को मुंबई पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमले के वक्त सैफ और करीना अपने छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में थे। उन्होंने बताया कि हमलावर बेहद गुस्से में था और उसने वहां से कुछ नहीं चुराया। सैफ पर उसने कई वार किए। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाया। घटना के बाद बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गई।

फिल्म एक्ट्रेस सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ भाई सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं। हमले के बाद अस्पताल में चल रहा है सैफ का इलाज।

09:22 AM, 18th Jan
-महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल शनिवार को सियोल की एक अदालत में पेश होंगे। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने यून को बुधवार को उनके आवास से व्यापक अभियान के बाद हिरासत में लिया था।
-साउथ सूडान की राजधानी जुबा में सूडानी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में लूटपाट और हिंसा के बाद पूरे देश में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।

08:27 AM, 18th Jan
गाजा संघर्ष विराम को इजराइली कैबिनेट की मंजूरी, हमास जल्द बंधकों को करेगा रिहा। इसके साथ पिछले 15 महीनों से चल रहे हमास और इजराइल के बीच युद्ध लगभग खत्म हो गया है।

07:44 AM, 18th Jan
मुंबई में जोगेश्वरी रोड पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। 23 वर्ष के थे। जायसवाल ने टीवी धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

07:38 AM, 18th Jan
-पीएम नरेंद्र मोदी आज 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का करेंगे वितरण। छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल, मप्र, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और जम्मू- कश्मीर एवं लद्दाख के संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे।
-आरजी कर अस्पताल मामले में अदालत आज सुनाएगी फैसला, सीबीआई ने आरोपी के लिए मांगी मौत की सजा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी