LIVE: भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी चुनाव अधिकारी किए नियुक्त, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (22:33 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को 2 भाजपा नेताओं मनोज तिवारी और अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजा। भाजपा नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह पर लगाया था वोटिंग लिस्ट में 2 जगह नाम होने का आरोप। पल पल की जानकारी...


10:30 PM, 2nd Jan
भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों के नाम की घोषणा की है। भूपेंद्र यादव को गुजरात, पीयूष गोयल को यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मप्र के चुनाव अधिकारी।

07:13 PM, 2nd Jan
डल्लेवाल का जीवन दांव पर : किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह केंद्र के हाथ में है कि उनका विरोध कब तक जारी रहेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मांगों को स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि एक संसदीय समिति ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने की सिफारिश की है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 38वें दिन कोहाड़ ने कहा कि उनका स्वास्थ्य हर रोज बिगड़ता जा रहा है और उन्होंने किसानों के हित के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया है।


03:29 PM, 2nd Jan
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ओलंपिक दोहरी पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार के लिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की।

12:49 PM, 2nd Jan
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब के अधिकारी मीडिया में यह भ्रम पैदा कर रहे हैं कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। न्यायालय ने कभी भी डल्लेवाल का विरोध प्रदर्शन समाप्त कराने का निर्देश नहीं दिया। उसे केवल किसान नेता के स्वास्थ्य की चिंता है।
 
शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार से कहा, अधिकारी और कुछ किसान नेता किसानों के विरोध प्रदर्शन पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर स्थिति को जटिल बना रहे हैं। पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि डल्लेवाल को अपना अनशन तोड़े बिना चिकित्सा सहायता लेने के लिए राजी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

12:35 PM, 2nd Jan
संजय सिंह ने भाजपा के 2 नेताओं मनोज तिवारी और अमित मालवीय को भेजा मानहानि का नोटिस। भाजपा नेताओं ने संजय सिंह की पत्नी पर लगाया था 2 जगह नाम होने का आरोप।

12:01 PM, 2nd Jan
सुप्रीम कोर्ट ने 1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने के अनुरोध वाली एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर विचार करने की सहमति जताई। शीर्ष अदालत ने पूजा स्थल कानून पर ओवैसी की याचिका को लंबित मामलों के साथ जोड़ते हुए कहा कि मामले में 17 फरवरी को सुनवाई होगी।

11:17 AM, 2nd Jan
3 हमलों से दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

10:06 AM, 2nd Jan
आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाह्न करीब 11 बजे होने की संभावना है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वहीं, केरल के राज्यपाल रहे खान को बिहार भेजा गया है।

सिडनी टेस्ट से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने खिलाड़ियों से ईमानदारी से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है। ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण शुक्रवार से आस्ट्रेूलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए। कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस।

08:40 AM, 2nd Jan
-पीएम मोदी अजमेर दरगाह के लिए आज भेजेंगे चादर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू लेकर जाएंगे।
-किसान नेता डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पंजाब सरकार पेश करेगी रिपोर्ट, अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया था।

07:47 AM, 2nd Jan
-अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में न्यू ईयर मना रहे लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया। इस घटना में मारे गए लोगों की संख्‍या बढ़कर 15 हुई। इस हमले के बाद न्यू ऑर्लियंस की मेयर ने माना कि ये आतंकवादी हमला था जिसे पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया गया।

-डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित ट्रंप टावर में टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल। लास वेगास पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। 

07:39 AM, 2nd Jan
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले कचरे के निपटान के लिए कंटेनर पीथमपुर स्थित निपटान स्थल पहुंचे। यह 40 साल पहले हुई त्रासदी का बचा हुआ औद्योगिक कचरा था। आने वाले दिनों में SOP के तहत अवशेषों को नष्ट किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी