LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह, पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 मई 2025 (12:26 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : गृहमंत्री अमित शाह ने बीएसएफ अलंकरण समारोह में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की इच्छाशक्ति का परिणाम। यह सेना की बहादुरी का प्रतीक है। पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया। पल पल की जानकारी...


03:39 PM, 23rd May
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।
-विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता रद्द की।

03:38 PM, 23rd May
भाजपा ने शुक्रवार को लोकसकभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम को कम करके आंकना और देश की सुरक्षा को खतरे में डालना बंद करना चाहिए। गांधी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों का इस्तेमाल इस्लामाबाद द्वारा भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।

12:23 PM, 23rd May
बीएसएफ अलंकरण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सेना की बहादुरी को सलाम। ऑपरेशन सिंदूर देश की इच्छाशक्ति का परिणाम। पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया।

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान एक्सपोज हो गया। पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का शौर्य देखा। हमने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाया। आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का जवाब गोले से दिया। 

11:21 AM, 23rd May
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

08:51 AM, 23rd May
-नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई।
-किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, जंगलों और पहाड़ों में आतंकियों की तलाश, इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर।

08:16 AM, 23rd May
डीएमके सांसद कनिमोझी की अगुवाई में भारतीय सांसदों का एक दल पाकिस्तान को बेनकाब करने रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रूस की संसद ‘ड्यूमा’ के सदस्यों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगा तथा स्थानीय थिंक टैंक के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल यूनान, लातविया और स्पेन का भी दौरा करेगा।

08:15 AM, 23rd May
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में गुरुवार को 57 वर्षों में पहली बार मई में सबसे अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जम्मू में भी पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। इस केंद्र शासित राज्य में लू के थपेड़े चल रहे हैं। ALSO READ: श्रीनगर में भीषण गर्मी की मार, टूट गया 57 साल का रिकॉर्ड

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी