LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 27 मार्च 2025 (11:54 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने का एलान किया। इससे अमेरिका में विदेश में बने वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे। फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। पल पल की जानकारी... 


11:56 AM, 27th Mar
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया।

11:52 AM, 27th Mar
4 दिन पहले हीरानगर के सन्‍याल गांव से भागे 4 से 5 आतंकियों से कठुआ के जुठाना गांव में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 जवान घायल। 

07:37 AM, 27th Mar
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो आयात पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया। ट्रंप ने कहा, हम अमेरिका के बाहर बनी सभी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। लेकिन अगर कार अमेरिका में बनी है, तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।

07:35 AM, 27th Mar
-क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई के खातों में पहुंची मनरेगा मजदूरी, शुरू हुई मामले की जांच। 
-अभिनेत्री रान्या राव की जमानत पर फैसला आज, गोल्ड तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्‍तारी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी