01:17 PM, 30th Dec
दोबारा नहीं होगी बीपीएससी परीक्षा : BPSC के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोग आंदोलनकारी छात्रों से बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन दोबारा परीक्षा करवाने का सवाल ही नहीं उठता। दूसरी ओर, चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों ने कुछ गलत नहीं किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। दूसरी ओर, छात्रों पर लाठीचार्ज के बीच बिहार लोकसेवा आयोग के चेयरमैन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर मामले की जानकारी दी।