LIVE: पीएम मोदी ने माणा हादसे पर जताया दुख, कहा ये दशक उत्तराखंड का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 6 मार्च 2025 (11:35 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर है। वे उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे और मां गंगा की पूजा की।पल पल की जानकारी... 


11:35 AM, 6th Mar
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव हकीकत में बदल रहे हैं। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अपने टूरिज्म सेक्टर को diversify करना, बारहमासी बनाना, उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन, ऑफ सीजन ना हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे।

11:27 AM, 6th Mar
हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुए हादसे पर अपना दुःख व्यक्त करता हूं। मैं हादसे में जान गंवाने वाले साथियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। संकट की घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौंसला मिला है।

10:31 AM, 6th Mar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के मुखबा में मां गंगा के दर्शन किए। प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री सेंथिल बालाजी और अन्य के खिलाफ नए धन शोधन मामले में तमिलनाडु में कुछ जगहों पर छापेमारी की।

08:50 AM, 6th Mar
पीएम मोदी देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी ने किया स्वागत। 

08:45 AM, 6th Mar
रेलवे बोर्ड ने ग्रुप ‘सी’ पदों पर सभी लंबित विभागीय चयनों को रद्द कर दिया है, जिन्हें चार मार्च तक अंतिम रूप नहीं दिया गया और अनुमोदित भी नहीं किया गया। 

07:36 AM, 6th Mar
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, मुखवा में आज करेंगे मां गंगा का पूजन, बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर हर्षिल में जनसभा की करेंगे।

07:35 AM, 6th Mar
-औरंगजेब पर सपा नेता अबू आजमी के बयान पर बवाल, विधानसभा से निलंबन के बाद अबू आजमी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार 
-तेलंगाना के छात्र की विस्कॉन्सिन में मौत हुई है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
-यूपी के कौशांबी से बबर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी लसार मसीह गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में किया गिरफ्तार। आतंकी के पास से हथियार भी बरामद। 

07:35 AM, 6th Mar
दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा। 9 मार्च के भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा फाइनल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी