आम आदमी पार्टी के भीतर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के भीतर दरार अब साफ नजर आ रही है। एक धड़ा जहां कुमार विश्वास के साथ एकजुट दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा धड़ा केजरीवाल एंड पार्टी के साथ दिखाई दे रहा है। इस बीच, विश्वास ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अमानतुल्ला खान तो सिर्फ एक मुखौटा, जबकि इसके पीछे कोई और है।
अमानतुल्ला खान ने दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा। पार्टी के कुछ विधायकों ने इसकी जानकारी केजरीवाल के करीबी नेता को दी है। अब दोनों ही खेमे पूरी ताकत से इस कोशिश में लगे हैं कि दिल्ली के 64 विधायक उनके पाले रहें। इस बीच मंगलवार शाम को होने वाली आप की पीएसी बैठक रद्द हो गई है।
विश्वास खुलकर सामने आए : अब कुमार विश्वास भी आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो के बारे में कहा यह मेरी आवाज नहीं बल्कि देश की आवाज है। देश की आवाज के लिए चाहे पार्टी नाराज हो या फिर संगठन, मैं चुप नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि न तो मुझे जीवन में कभी मुख्यमंत्री बनना है न उप-मुख्यमंत्री। मैं पार्टी अध्यक्ष भी नहीं बनना चाहता, न ही मैं किसी और पार्टी में जाना चाहता हूं।
कुमार ने कहा कि मैं किसी से भी माफी नहीं मांगूगा। मेरी छवि खराब करने की कोशिश हुई है। अमानतुल्ला को मुखौटा बताते हुए कुमार ने कहा कि इसके पीछे कोई और ही है। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, यदि यही आरोप अरविन्द और मनीष पर लगाए जाते तो आरोप लगाने वाले को कभी का बाहर कर दिया होता। दूसरी और आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार अपनी बात पीएसी में रखें।