काला धन जमा करने वाले असहिष्णुता के नाम पर देश छोड़ने की बात कर रहे हैं : विजयवर्गीय

मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (15:50 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आमिर खान के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिनका विदेशों में काला धन जमा है, वो ही लोग असहिष्णुता के नाम पर देश छोड़ने की बात कर रहे हैं।
विजयवर्गीय ने आज किसी का भी नाम न लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट जारी करके कहा है कि शायद, केंद्र सरकार काले धन के खिलाफ जिस तेजी से कार्यवाही कर रही है, उससे काला धन रखने वालों में हड़कंप मच गया है। यही कारण है कि जिन लोगों ने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है, वही लोग 'असहिष्णुता के नाम पर' देश छोड़कर विदेश में रहने की बात करने लगे हैं।
 
सोमवार को आमिर खान ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह भी असुरक्षा महसूस करते हैं और पिछले छह से आठ महीने से ये डर बढ़ गया है। उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने अपनी पत्नी किरण से इस बारे में बात की तो उसने पूछा कि क्या हमें भारत छोड़ देना चाहिए। वह अपने बच्चे के लिए डरती है। वह इस बात से डरती है कि हमारे चारों तरफ किस प्रकार का माहौल बनेगा। वह हर दिन अखबार खोलने से डरती है।
 
इसके पहले विजयवर्गीय ने शाहरुख खान के बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि आखिर क्यों शाहरुख जैसे कुछ तथाकथित ठेकेदारों को असहिष्णुता का एहसास मुंबई बम ब्लास्ट, भारतीय संसद पर हमले, बेंगलोर बम ब्लास्ट और 26-11 इत्यादि के समय नहीं हुआ... आखिर क्यों??? हालांकि इस पर उठे विवाद के बाद उन्होंने अगले ही दिन अपने विवादित ट्वीट वापस भी ले लिए थे।
 
दो नवंबर को शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें