दिल्ली में आप नेताओं को मिली सरकारी सुविधाएं

बुधवार, 1 जुलाई 2015 (08:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज माना कि कुछ पार्टी सदस्य सरकारी घर और कार जैसी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
 
भाजपा विधायक ओ पी शर्मा के प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि इन सदस्यों को सरकार के साथ को-टर्मिनस स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया गया है।
 
सरकार ने अपने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और मुख्यमंत्री की संयुक्त सचिव अश्वती मुरलीधरन को घर आवंटित किए गए हैं।
 
सरकार ने यह भी बताया कि इन लोगों का वेतन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के वेतनमान के अनुरूप है।
 
इस तरह के 17 को-टर्मिनस स्टाफ के अलावा संविदा पर आठ कर्मियों को नियुक्त किया गया है और उन्हें 60,000 रुपए से 1.15 लाख रुपए तक मिलते हैं। दो सलाहकार हैं जो एक रुपए प्रति महीने के वेतन पर काम करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें