विधायक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कहा, 'आप' नेतृत्व अक्षम

रविवार, 24 जुलाई 2016 (23:12 IST)
नई दिल्ली। आप के एक और विधायक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने रविवार को कहा कि शुचिता के मुद्दे पर पार्टी का भंडाफोड़ हो गया है और आरोप लगाया कि आम आदमी के प्रति वह असंवेदनशील है। पार्टी ने कहा कि आप के कार्यकर्ता सड़क जाम कर रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा हो रही है और इसके नेतृत्व को भाजपा ने अक्षम बताया है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जहां तक सार्वजनिक जीवन में शुचिता का सवाल है तो आपने देखा कि अब कितने विधायकों पर आरोप लग रहा है और विभिन्न आपराधिक मामलों में उन पर आरोप पत्र दायर हो रहा है। कई घटनाएं सिलसिलेवार हुई हैं जिससे उनकी तथाकथित शुचिता का भंडाफोड़ हो गया है। 
 
उन्होंने कहा, अब जहां तक आम आदमी का सवाल है तो आज की घटना ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि वे पूरी तरह असंवेदनशील हैं और महज राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं, वे आम आदमी को समस्या में डालने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
आप विधायक अमानतुल्ला खान को एक महिला की शिकायत के आधार पर आज गिरफ्तार किया गया जिससे गिरफ्तार होने वाले वह पार्टी के दसवें विधायक बन गए हैं। त्रिवेदी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सड़क जाम कर दिया जिससे आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
 
उन्होंने कहा, उनमें से कुछ को गंभीर समस्या थी और वे अस्पताल जाने का प्रयास कर रहे थे और वे आप कार्यकर्ताओं से आग्रह कर रहे थे कि उनको रास्ता दें लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं किया गया और यह आम आदमी के प्रति आप की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें