अभय जी के प्रथम स्मृति दिवस प्रसंग का 23 मार्च को आयोजन

Abhay ji first memorial day: पद्‍मश्री अलंकरण से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री अभय जी के प्रथम स्मृति दिवस प्रसंग का आयोजन 23 मार्च, 2024 लाभ मंडपम (अभय प्रशाल) में किया जा रहा है। सायं 5.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान गायक गौतम काले भक्ति पद पेश करेंगे साथ ही इस अवसर पर अभय जी पर केन्द्रित वीडियो डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया जाएगा। 
 
अभय जी का संक्षिप्त परिचय
 
अभयजी पर दिग्गजों के विचार : 
अभय प्रशाल के निर्माण को लेकर जब भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर से कहा गया कि इसमें (अभय प्रशाल) आपका भी अमूल्य योगदान है तो लताजी ने कहा था- नहीं इसका श्रेय मुझे मत दीजिए। यह कार्य श्री अभय छजलानी का है। यह उनकी जिद थी और बगैर जिद के कोई महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती। 
 
गीतकार और मध्य प्रेदश के पूर्व मंत्री विट्‍ठल भाई पटेल ने आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर कहा था- नईदुनिया श्री अभय छजलानी के लिए एक मिशन है- आजादी की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी जैसा मिशन। अभयजी संपूर्णता, विश्वसनीयता और प्रामाणिकता में आस्था रखते हैं और उनकी यही आस्था उन्हें आज के अखबारी जग में विशिष्ट बनाती है। 
 
बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष और क्रिकेट समीक्षक राजसिंह डूंगरपुर ने अभयजी के बारे में कहा था- जहां तक अभय छजलानी से मेरे रिश्तों और मित्रता का सवाल है, तो मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि अभयजी मेरे मित्र हैं। करीब 25 वर्षों से मैं उन्हें जानता-पहचानता हूं।

यह कहते हुए मुझे प्रसन्नता और गर्व है कि मेरा यह सुस्वभावी मित्र का व्यक्तित्व और प्रतिभा बहुअंगी-बहुरंगी है। नईदुनिया जैसे हिन्दी के अग्रणी समाचार पत्र के वे सफल संपादक हैं। यूं कहूं तो नईदुनिया को अभयजी ने अपने खून-पसीने से सींचा है। अखबार की सफलता कभी भी उनके सिर से ऊपर नहीं गई। वे परिचित-अपरिचित सभी के लिए सहज और निर्मल हैं। उनसे मिलने पर एक अलग किस्म के सुख की अनुभूति होती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी