वृत्तचित्र में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, लोकमत समूह के चेयरमैन विजय दर्डा, पत्रकार और पूर्व संपादक श्रवण गर्ग, लोक गायक प्रहलाद सिंह टिपाणिया, लेखक और साहित्यकार शरद पगारे, पूर्व कुलपति मानसिंह परमार, पूर्व संपादक कृष्ण कुमार अष्ठाना, नईदुनिया के पूर्व समूह संपादक उमेश त्रिवेदी, राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी, बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव कमलेश मेहता, क्रिकेट कॉमेंटेटर सुशील दोषी, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सोनी, हॉकी खिलाड़ी मीररंजन नेगी, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति भरत छपरवाल, जयपुर के समाजसेवी विमलचंद सुराना, समाजसेवी जनक पलटा मगिलिगन, डॉ. रमेश बाहेती, डॉ. विनोद भंडारी, अंकित ग्राम सेवाधाम उज्जैन के संस्थापक सुधीरभाई गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या गुप्ता, सहकर्मी मोहन वर्मा, कवि अशोक चक्रधर और इंदौर की गायिका पलक मुछाल ने अभयजी के साथ बीती अपनी यादें और किस्से साझा किए।