पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से इसकी चर्चा हो रही है, हमें लग रहा था कि राष्ट्रवाद पर लेक्चर देने वाले लोग कुछ बोलेंगे, लेकिन ये खामोश हैं।। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सरकार डेढ़ लाख सैनिकों की कटौती करने जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को सैनिकों की शहादत पर रोटियां सेंकने की आदत है। शहादत सैनिकों की होती है और भाजपा अपना महिमामंडन करती है। सिंघवी ने सवाल किया कि क्या सरकार डेढ़ लाख सैनिकों की कटौती कर रही है? क्या यह इसलिए किया जा रहा है कि इससे 5-7 हजार करोड़ रुपए बचाकर उपकरणों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा? क्या इसमें सेना की सहमति है या फिर यह एक व्यक्ति का निर्णय है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर 11 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। राफेल विमान सौदे पर 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किया है। इन सबके बावजूद सैनिकों की कटौती की जा रही है। राष्ट्रवाद पर लेक्चर देने वालों को इस पर जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री और सरकार इस पर जवाब दें कि क्या ऐसा कोई नीतिगत फैसला हुआ है? (भाषा)