Cash for vote case : महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वांछित धनशोधन के एक आरोपी को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था जिसके आधार पर उसे आव्रजन अधिकारियों ने रोका।
इस मामले के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके बैंक खाते का अवैध लेनदेन के लिए दुरुपयोग किया गया है। इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि खाते का दुरुपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए धन भेजने के लिए किया गया। सूत्रों के मुताबिक, शफी उन लोगों में शामिल है जिनके निर्देश पर मेमन ने एक दर्जन से अधिक बैंक खाते खोले और हवाला के जरिए कथित तौर पर 14 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की।