अभिनेता गोविंदा के इस व्‍यवहार पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति

सोमवार, 30 नवंबर 2015 (19:59 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक प्रशंसक को 2008 में थप्पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को माफी मांगने का सोमवार को निर्देश दिया। 
 
न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने खुली अदालत में इस घटना से संबंधित वीडियो देखने के बाद कहा कि एक कलाकार को सार्वजनिक स्थल पर इस तरह के लड़ाई-झगड़ों में शामिल नहीं होना चाहिए।
 
वीडियो क्लिप देखने के बाद खंडपीठ ने फिल्म अभिनेता के इस व्यवहार पर गहरी आपत्ति जताई। शीर्ष अदालत ने कहा कि गोविंदा एक नामचीन व्यक्ति हैं और उन्हें इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए था।
 
न्यायमूर्ति ठाकुर ने ‘चीची’ को सलाह दी कि उन्हें वह सब कुछ वास्तविक जीवन में नहीं करना चाहिए, जो वे सिनेमा में करते हैं।
 
न्यायालय ने गोविंदा को अपने व्यवहार के लिए प्रशंसक से माफी मांगने और मामले का अदालत के बाहर निपटारा कर लेने की भी सलाह दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें