Weather Update : अरब सागर में हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र, 3 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात में आ सकता है तूफान
रविवार, 31 मई 2020 (23:22 IST)
मुंबई। मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह 3 जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा कि दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप के ऊपर एक निम्न वायु दाब क्षेत्र बन गया है...।
मौसम विभाग ने कहा कि निम्न वायु दाब क्षेत्र आगे चलकर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जिसके उत्तर की ओर बढ़ने और 3 जून तक उत्तर महाराष्ट्र तथा गुजरात तट पहुंचने की संभावना है।
विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में इसके पूर्वी मध्य एवं इससे लगे दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर निम्न वायु दाब और अधिक प्रबल होने की संभावना है। (भाषा)