अरबाज खान के बाद सट्टेबाजी मामले में फिल्‍ममेकर साजिद खान का नाम

बुधवार, 6 जून 2018 (00:01 IST)
मुंबई। आईपीएल सट्टेबाजी मेें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान का नाम सामने आने के बाद यह मामला नए-नए मोड़ लेता जा रहा है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के सूत्रों के हवाले से अब फिल्म निर्देशक, कॉमेडियन साजिद खान का नाम भी सामने आ रहा है। अरबाज के बाद पुलिस साजिद खान को भी तलब कर सकती है।
 
ALSO READ: आईपीएल सट्‍टेबाजी में फंसे सलमान के भाई अरबाज खान, सट्‍टेबाज की डायरी में कई बड़े नाम
 
आईपीएल सट्टेबाजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), ठाणे पुलिस की जांच पर करीबी निगाह रख रहा है। ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के चीफ प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले में सट्टेबाज सोनू जालान के साथ पूछताछ में साजिद खान का नाम भी आया है। सट्टेबाज सोनू ने ही पहले अरबाज खान का नाम लिया था और अब उसने ही साजिद खान का नाम बताया है। 
 
सट्टेबाज सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ में कहा कि कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे। सोनू ने यह खुलासा नहीं किया कि साजिद ने क्रिकेट सट्‍टेबाजी में कितना रुपया दांव पर लगाया और वे जीते या हारे। 

ALSO READ: आईपीएल सट्टेबाजी में अरबाज खान ने लुटाए 3 करोड़, पांच साल से लगा रहा था सट्टा
 
साजिद का नाम सामने आने के बाद आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि साजिद को समन कब भेजा जाएगा। सनद रहे कि अभिनेता साजिद खान ने ‘हे बेबी’, 'हिम्मतवाला', ‘हाउसफुल-1’, ‘हाउसफुल-2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
 
ALSO READ: अरबाज को फंसाने वाला 10वीं फेल सोनू जालान आईपीएल के एक मैच से कमाता था 10 से 12 करोड़ रुपए
 
पिछले शुक्रवार को पुलिस के समक्ष पूछताछ में सोनू जालान ने आईपीएल सट्‍टेबाजी में सलमान के भाई अरबाज खान का नाम लेकर बॉलीवुड में सनसनी फैला दी थी। सोनू ने अरबाज के अलावा कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी पुलिस को बताए थे, जो क्रिकेट में सट्टेबाजी में शामिल हैं। 
 
एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सीबीआई टीम ने हमसे संपर्क किया और वो कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है लेकिन मामले को सीबीआई को सौंपने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी