इसी वजह से अब सात राज्यों और संघ शासित प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। तेलंगाना के कई राज्यों में पेट्रोल इसी महीने पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर को छू गया था। राज्य की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल सोमवार को 100 रुपए के आंकड़े को पार कर गया।
हैदराबाद में अब पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपए प्रति लीटर है। हैदराबाद दूसरा महानगर है, जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकला है। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ था।
इस समय मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला था, जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपए प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था।
राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाया जाता है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।(भाषा)