Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana News : अब 70 से ऊपर के मरीजों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना’ के तहत 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 10,900 करोड़ रुपए की पीएम ई-ड्राइव योजना को मंजूरी दी। सरकार ने 12,461 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ 31,350 मेगावॉट की पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी दी।