नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के कृषि विधेयक (Agriculture Bill) के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर ट्विटर पर #25सितम्बर_भारतबंद ट्रेंड कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनडीए सरकार के कृषि बिल का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने खुला विरोध किया है। राजेश गिगलानी नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मोदी सरकार न तो कृषि पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है न ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर। यही कारण है कि देश में गरीबी और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।
हरेन्द्र मालवीय ने लिखा- मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा हूं। वहीं, सीमा चौधरी लिखती हैं कि यदि किसान इस विधेयक के लिए तैयार नहीं है और सरकार ने इसे पास किया है तो कहीं न कहीं यह तानाशाही को ही दर्शाता है। सरकार सभी चीजों का निजीकरण करना चाहती है। किसान आर्मी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
ज्योति मलिक नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि भाजपा ने किसानों की इनकम डबल करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उनकी प्रगति के सभी मार्ग बंद कर दिए हैं।
कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा : कृषि सुधार विधेयक (Agriculture Bill) लोकसभा में पास हो गया है। इसे रविवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर एनडीए गठबंधन की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल के विरोध की वजह से सरकार के लिए सदन के अंदर और बाहर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
मोदी सरकार की कोशिश होगी कि इस विधेयक को हर हाल में पास करवा लिया जाए। कृषि से जुड़े तीनों विधेयक को राज्यसभा से पास कराने के लिए मोदी सरकार में मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। इसके साथ विपक्षी पार्टियों को भी इस विधेयक के समर्थन में लाने के लिए केंद्र के बड़े मंत्री बातचीत में लग गए हैं।
पंजाब और हरियाणा में विरोध : पंजाब और हरियाणा में इस विधेयक के खिलाफ विरोध लगातार जारी है। किसानों के अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से 25 तारीख को पंजाब बंद का ऐलान किया है। किसानों के संगठनों ने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को सिर्फ नाटक करार दिया और सनी देओल से भी की इस्तीफे की मांग की है।
किसानों के संगठनों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। मोगा के कांग्रेस ने नछत्तर सिंह हॉल में 30 किसान जत्थेबंदियों ने एक मंच पर इकट्ठे होकर बैठक की जिसमें फैसला लिया गया के आने वाली 25 तारीख को पंजाब बंद किया जाएगा और साथ ही साथ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में बंद के लिए संदेश भेजे