कमांडरों ने सोमवार को शुरू हुए सम्मेलन में चीन के साथ सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सेना, नौसेना तथा भारतीय वायुसेना के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के तरीकों समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन का समापन शनिवार को होगा।
सेना ने एक बयान में कहा कि सेना के कमांडरों ने उभरते सुरक्षा परिदृश्यों, निकट और दीर्घकालिक अवधि में परिचालन क्षमता को बढ़ाने और संभावित विरोधियों से निपटने की क्षमता को बढ़ाने के संबंध में सम्मेलन में व्यापक चर्चा की।