वायुसेना का विमान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (12:13 IST)
Air Force plane crashes near Jaisalmer : भारतीय वायुसेना (Air Force) का एक रिमोटली पायलेटेड विमान (remotely piloted aircraft) गुरुवार को जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के अनुसार इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना जैसलमेर के पिथला गांव के पास एक खुले मैदान में हुई।

ALSO READ: वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा, पायलट सुरक्षित
 
नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था : वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भारतीय वायुसेना का रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके अनुसार दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी