भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त किए जाने का वीडियो जारी किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर के निकट उड़ान भरी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान भारत की हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के लड़ाकू जेट विमानों ने सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उड़ान भरी है। पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख सोहेल अमन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुद स्कार्दू में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और पायलटों तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत की तथा खुद मिराज जेट उड़ाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और देशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने सभी अग्रिम बेसों को पूरी तरह सतर्क और चौकस रहने को कहा है।
पाकिस्तानी विमानों के दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में उड़ान भरे जाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा है कि सियाचिन में भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार तोपों से पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करने वाला वीडियो जारी किया था। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने सेना की इस कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कहा था कि इसका मुख्य उद्देश्य घुसपैठियों और आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसने में मदद करने वाली पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करना था। (वार्ता)