उड़ान संख्या एआई 401 ने सुबह 6.43 बजे यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पक्षी विमान से टकरा गया। इसमें विमान की बाईं ओर के इंजन को नुकसान पहुंचा है। सुबह 8.47 बजे कोलकाता में विमान को सुरक्षित उतारा गया। इसमें चालक दल के सदस्यों समेत 254 लोग सवार थे।