एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘विदेश मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय से चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि हम खाड़ी के छह देशों से पार्थिव शरीर को लाने के लिए फ्लैट रेट (एक दर) लेंगे। हम जितना शुल्क लेते हैं, उसकी तुलना में यह फ्लैट रेट 40 प्रतिशत कम होगा।’
उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर को लाने के लिए फ्लैट रेट की यह सुविधा फिलहाल खाड़ी के छह देशों के लिए उपलब्ध होगी। संयुक्त अरब अमीरात के लिए 1500 दिरहम, सऊदी अरब के लिए 220 सऊदी रियाल, कतर के लिए 2,200 कतरी रियाल, बहरीन के लिए 225 बहरीनी दिनार, ओमान के लिए 160 ओमानी रियाल और कुवैत के लिए 175 कुवैती दिनार शुल्क लगेंगे।
वर्तमान मुद्रा विनिमय दर के मुताबिक, भारतीय मुद्रा में फ्लैट रेट के तहत संयुक्त अरब अमीरात के लिए 29000 रुपए, सऊदी अरब के लिए 41,800 रुपए, कतर के लिए 43,000 रुपए, बहरीन के लिए 42,500 रुपए, ओमान के लिए 29,500 रुपए और कुवैत के लिए 40,900 रुपए लगेंगे।