air india vistara merger : एयर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी इकाई का पहला विमान मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गया। एयर इंडिया तथा विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है। विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके।
विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही हैं। विलय के बाद पहले महीने में विस्तारा की टिकट वाले 1,15,000 से ज्यादा यात्री एयर इंडिया के नाम से उड़ान भरेंगे। विस्तारा के विमानों के लिए कोड 'एआई2एक्सएक्सएक्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके।