नई दिल्ली। इस साल जनवरी से मई के बीच में देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 22.87 प्रतिशत बढ़कर 396.04 लाख पर पहुंच गई। गत वर्ष पहले पांच महीने में यात्रियों की संख्या 322.32 प्रतिशत रही थी।
पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र में 22 फीसदी की विकास दर रही थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही नई उड्डयन नीति को मंजूरी दी है जिसमें पांच साल में देश में हवाई सफर करने वालों की संख्या मौजूदा आठ करोड़ सालाना से बढ़ाकर 30 करोड़ करने का लक्ष्य रखा है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले पांच महीने में सबसे ज्यादा 37.6 प्रतिशत यात्रियों ने इंडिगो को चुना। इसके बाद 17.3 प्रतिशत हिस्सेदारी जेट एयरवेज की तथा 15.5 प्रतिशत एयर इंडिया की रही।
घरेलू रूटों पर मई महीने में कुल 86.69 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया जो इस साल किसी अन्य महीने की तुलना में सबसे अधिक है। इसका प्रमुख कारण छुट्टियों के कारण लोगों की आवाजाही का बढ़ना रहा। अप्रैल की तुलना में सभी एयरलाइंसों के यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा गया।(वार्ता)