दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कंस्ट्रक्शन गतिविधियों से हटा प्रतिबंध

सोमवार, 22 नवंबर 2021 (14:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर दिल्ली सरकार निर्माण कार्यों और पुराने ढांचों में तोड़फोड़ करने से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटा रही है।
 
राय ने कहा कि सरकार स्कूल दोबारा खोलने, सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’ व्यवस्था पर 24 नवंबर को निर्णय करेगी।
 
उन्होंने कहा कि CNG संचालित गैर-अनावश्यक सामान से लदे ट्रकों को शहर में आने की अनुमति देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को विस्तार दिया जबकि उसके कर्मचारियों को 26 नवंबर तक ‘Work from home’ जारी रखने का आदेश दिया था।
 
 

Decision on reopening of schools/educational institutes, entry of CNG trucks, WFH for govt employees beyond 26th of this month will be taken in the next review meet on the 24th Nov 21

- @AapKaGopalRai #DelhiFightsPollution pic.twitter.com/4ZjJcDrNfS

— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 22, 2021
दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्‍तर पर बनी हुई है। सोमवार को भी दिल्‍ली में AQI लेवल 352 यानि ‘बहुत खराब’ पर बना हुआ था। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक, अगले 3 दिन तक PM2.5 का लेवल अगले तीन दिन तक ‘बहुत खराब’ स्‍तर पर बना रहेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी