केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक रविवार सुबह 8 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 437 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है,वहीं शनिवार को यह 449 था। रविवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में 454 और ग्रेटर नोएडा में यह 381 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद में एक्यूआई 372, गुरुग्राम में 439, बागपत में 445 एक्यूआई दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच खराब और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।
प्रतिबंध के बावजूद गुरुवार को बड़े पैमाने पर पटाखे चलाये जाने, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के कारण दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पांच साल में सबसे खराब हो गई थी। बृहस्पतिवार रात को शहर का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था।