एयरपोर्ट के बाहर मिला विमान के इंजन का हिस्सा, DGCA ने दिए जांच के आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (07:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने से हड़कंप मच गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 
 
बताया जा रहा है कि धातु का यह टुकड़ा हवाई अड्डे पर सोमवार को आपातकालीन स्थिति में उतरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का हो सकता है। इस बीच एयरलाइन ने कहा कि वह अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि धातु के टुकड़े उसके विमान के थे या नहीं।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, ये हिस्से संभवतः किसी विमान के इंजन के टूटे हुए ‘ब्लेड’ के हैं। बहरहाल तकनीकी टीम यह पता लगाएगी की ये धातु के टुकड़े विमान के है या नहीं। 
 
दिल्ली पुलिस के अनुसार, वसंत विहार थाने को सोमवार रात 9.30 बजे विमान के टुकड़े गिरने की सूचना को लेकर एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें दावा  किया गया था कि उनके फ्लैट के ऊपर से विमान गुजरा है और उसमें से धातु के टुकड़े गिरे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी