डोभाल ने अपने एक ट्वीट में चित्र के माध्यम से पाकिस्तान की स्थिति को बखूबी बताया है। इस चित्र में पहले पाकिस्तान को एक महिला के रूप में दर्शाया है, जिसके हाथ में एक पट्टा है, जिससे उसने एक छोटे डायनासोर यानी आतंकवाद को बांध रखा है। अर्थात जिस तरह एक कुत्ते को घुमाया जाता है, उसी तरह वह उसके साथ दिखाई दे रही है।
हकीकत में आज पाकिस्तान की यही स्थिति है कि वहां आतंकवादी मानसिकता पूरे देश पर हावी है। हाफिज मोहम्मद सईद, मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों को वहां खुला संरक्षण दिया जाता है।