पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों पर कार्रवाई का इंतजार: अजीत डोभाल

सोमवार, 11 जनवरी 2016 (08:18 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पठानकोट आतंकवादी हमले पर कहा कि इस मामले में हमें पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई का इंतजार है। यह बात उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहीं।
भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने की खबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता रद्द नहीं हुई है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं है। इससे पहले एक खबरी वेबसाइट ने अजीत डोभाल के हवाले से वार्ता रद्द होने की खबर छापी थी, जिसका डोभाल ने खंडन किया है। डोभाल ने साफ किया है कि पाकिस्तान पहले पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे तो ही बातचीत होगी।

14-15 जनवरी को भारत पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच होने वाली बैठक के संदर्भ में एक दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में अजीत डोभाल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं करता तब तक उससे कोई वार्ता नहीं। इस इंटरव्यू से यह समझा जा रहा था कि अब विदेश सचीवों की बैठक नहीं होगी, लेकिन अजीत डोभाल ने एक न्यूज चैनल से कहा कि मैंने इस तरह का कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। हमें पाकिस्तान की ओर से कार्रवाई किए जाने का इंतजार है। विदेश मंत्रालय ने वार्त रद्द होने की खबर का खंडन किया है। 
 
इससे पहले डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ से बात की और पठानकोट हमले के मामले में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पठानकोट हमले के बाद सरकार पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है। 
 
दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच 14-15 जनवरी को बातचीत प्रस्तावित है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग से पहले एनएसए स्तर की बातचीत होगी। जिसमें पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। भारत ने पठानकोट हमले में पाकिस्तान का कनेक्शन होने के सबूत वहां की सरकार को दिए हैं। पाकिस्तानी सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर ही दोनों देशों के बीच बातचीत की दिशा तय होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें