नहीं टूटेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (19:39 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी परिवार’ में जारी वर्चस्व की लडाई के आर या पार का स्वरूप ले लेने के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) में टूट की अटकलों पर विराम लगाते हुए आज कहा कि वे सपा से जुड़े रहेंगे और उसकी मजबूती के लिये काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित सपा विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक में कहा कि मैं पार्टी में बना रहूंगा और पार्टी को मजबूत करता रहूंगा। कुछ लोगों ने हमारे घर में आग लगाकर षड्‍यंत्र किया है। मैं उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। 
 
अखिलेश ने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं और नेता हैं। मैं दोनों हैसियत से उम्र भर उनकी सेवा करता रहूंगा। मैं उनके हर आदेश का पालन करता हूं। पार्टी तथा नेताजी के खिलाफ जो साजिश करेगा, मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। मैं पार्टी के सभी कार्यक्रमों में भाग लूंगा। पांच नवम्बर को सपा के रजत जयन्ती समारोह में मैं रहूंगा और रथयात्रा भी निकालूंगा। बैठक में उपस्थित विधानमण्डल के सदस्यों की सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें