अक्षय ने अखिलेश के खिलाफ शिवपाल के षड्‍यंत्र का किया खुलासा

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (17:43 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के सांसद पुत्र अक्षय यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव पर उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए अखिलेश यादव को अपदस्थ करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 
यादव ने सोमवार को 2 पन्ने के खत मीडिया को भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि शिवपाल सिंह यादव शुरू से ही अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ थे। वर्ष 2012 में पार्टी के प्रचंड बहुमत में जीतने के बाद जब अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पेशकश की गई तो चाचा शिवपाल ने सीधे तौर पर धमकी दी थी कि यदि अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे कोई भी मंत्री पद नही लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मेरे पिता प्रो. रामगोपाल यादव ने उस समय शिवपाल का विरोध किया था और तभी से वे मुझसे, मेरे पिता और अखिलेश से खुन्नस रखने लगे थे। अपने मंत्रालय के अधीन विभागों से उन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र फिरोजाबाद में विकास की कोई योजना पूरी नहीं होने दी। 
 
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की हसरत पाले शिवपाल ने अखिलेश सरकार को अस्थिर करने के लिए जुलाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद से संपर्क साधा था और उसके मार्फत वे भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिले थे। शिवपाल के पुत्र का रिसेप्शन अमर सिंह और भाजपा सांसद द्वारा आयोजित किया गया था।
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना आदर्श बताते हुए फिरोजाबाद के सांसद ने कहा कि अखिलेश ने तमाम दुश्वारियों और विरोध के बावजूद अपने दायित्व को बखूबी निभाया। उन्हें कई मौकों पर दबाने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने बगैर किसी की परवाह करते हुए सरकार को अच्छे से चलाया और प्रदेश का नाम रोशन किया।
 
हाल ही में जब मुख्यमंत्री अपने नए मकान में शिफ्ट हुए तो उन्होंने अपना कुछ सामान पुराने आवास में छोड़ दिया था जिसे उनके जाने के बाद कमरे से बाहर फिंकवा दिया गया और कमरे में ताला बंद कर दिया गया।
 
सांसद ने कहा कि मेरा अथवा मेरी पत्नी का यादव-सिंह मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे किसी के मन को आहत करने का कोई मकसद नहीं था। मेरे पिता के साथ अन्याय हुआ है जिसका मैं विरोध करता हूं, क्योंकि उन्होंने कभी पार्टी हित के खिलाफ काम नहीं किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें