आरएसएस के शीर्ष निकाय एबीपीएस की बेंगलुरु में होगी बैठक
रविवार, 14 मार्च 2021 (20:31 IST)
बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को यहां बैठक होगी। आरएसएस ने बताया कि एबीपीएस की बैठक 19 मार्च को जनसेवा विद्या केन्द्र में शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त होगी।
एबीपीएस की बैठक साल में एक बार देश के अलग-अलग शहर में होती है। इस बार यह बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हो रही है।बैठक में आरएसएस के कार्यों का दायरा बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों के विस्तार तथा समेकन की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी।
संगठनात्मक कार्यों में शाखाओं में सुधार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढा़ना, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा नवीन प्रथाओं और अनुभवों को साझा किया जाना और आगामी वर्षों के लिए अन्य गतिविधियों की योजना बनाना शामिल है।
बैठक में आरएसएस के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा विभिन्न सदस्यों के शरीक होने की उम्मीद है। बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की महिला प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।(भाषा)